त्योहार हमारे लिए खुशियों का संदेश लेकर आते हैं। ऐसे में आपकी कोशिश होनी चाहिए कि इस दिन आप पुराने गिले-शिकवे दूर करके नए सिरे से जीवन को शुरू करें। जो दोस्त आपसे दूर रह रहे हैं, उन्हें आप प्यार भरे मैसेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं। मकर संक्राति पर अपने दोस्तों को इन मैसेजेज को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
गुड की मिठास
पतंगों की आस
संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास
तिल हम हैं, गुड़ आप
मिठाई हम हैं, मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही
आज शुरुआत
आप को हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति

मंदिर की घंटी, आरती की थाल,
नदी के किनारे सुरज की लाल,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार

मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
ये त्योहार
मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन में
अंधेरा छंट जाए और ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्जवल हो जाए!
पल-पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी न हो कांटो से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना।
Happy Makar Sankranti