सर्किल ऑफिसर गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आलिया पॉक्सो (बाल यौन अपराध सुरक्षा अधिनियम) कोर्ट में पेश हुईं और उन्होंने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपने पति और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया।
ऐक्टर के भाई ने कहा- आलिया कर रहीं ब्लैकमेल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से इस संबंध में टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो पाया है जबकि उनके भाई सैफुद्दीन सिद्दिकी ने आरोप लगाया कि आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास कर रही हैं।
‘बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे’
इससे पहले आलिया द्वारा रेप और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सद्दीकी अपने बचाव में आए थे। उन्होंने दावा किया कि आरोप झूठे हैं। वह इस मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।