Mi True Wireless Earphones 2C Price in India
Xiaomi ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया है कि 15 अक्टूबर को Mi True Wireless Earphones 2C को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, शाओमी की वेबसाइट पर भी आगामी ईयरफोन लॉन्च की जानकारी दी गई है। इस दौरान मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2सी को फ्लिपकार्ट पर 3,499 रुपये के साथ लिस्ट किया जा चुका है। हालांकि, लॉन्च कीमत इससे अलग हो सकती है।
Mi True Wireless Earphones 2C specifications
मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2सी में 14.2mm ड्राइवर्स दिए जा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इन ईयरफोन्स में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी और इस फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे तक का समय लगेगा। इन ईयरफोन्स में नॉइस कैंसिलेशन और वॉयस कंट्रोल के लिए डुअल माइक दिया गया है। मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2सी ब्लूटूथ 5.0 के साथ आएंगे और यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस पर काम कर सकते हैं। इन ईयरफोन्स के एक बड्स का भार 4.7 ग्राम है और यह यूएसबी-टाइप सी चार्जिंग केस के साथ आते हैं।
कंपनी भारत में 15 अक्टूबर को Mi 10T 5G और Mi 10T Pro 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर रही है। यह दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकते हैं। दोनों ही फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होंगे।