अभिषेक बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता अमिताभ बच्चन की बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे बी! लव यू पा।’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग दिए- #theOG #MyHero #78
बर्थडे मनाने जलसा के बाहर पहुंच गए फैन
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनका दीदार करने के लिए उनके घर जलसा के बाहर जा पहुंचे। बिग भी भी अपने जन्मदिन के मौके पर घर से बाहर निकले और फैंस से मिले। कोरोना महामारी के कारण से उनके घर के बाहर ज्यादा लोगों की भीड़ तो नहीं लगी लेकिन फिर भी कुछ फैंस प्यार दिखाने के लिए वहां पहुंच गए।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे। उनकी आने वाले समय में 3 फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘चेहरे’ और ‘झुंड’ रिलीज होनी हैं। इसके अलावा हाल में अमिताभ बच्चन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकाओं वाली एक अनाम फिल्म भी साइन की है।