सुशांत सिंह राजपूत के केस में सबसे ज्यादा अगर कोई चर्चा में है तो वह
रिया चक्रवर्ती हैं। रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी हैं और उन पर एक साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी),
सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है। रिया चक्रवर्ती से इस समय सीबीआई सुशांत केस में पूछताछ कर रही है और पिछले दो दिनों से रिया पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस जा रही हैं।
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पब्लिक में काफी गुस्सा है और उनकी लोग लगातार न केवल उनके बारे में बात कर रहे हैं बल्कि उनके परिवार का पीछा भी करते हैं। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने फैसला किया है कि वह रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा मुहैया कराएगी। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि रिया के घर से लेकर डीआरडीओ गेस्ट हाउस के सफर के दौरान पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी। सीबीआई की टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस में ही पूछताछ कर रही है।
बता दें कि रिया से पहले सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज, हाउस हेल्प केशव, स्टाफ दीपेश सावंत, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सीए, अकाउंटेंट, रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी ड्रग डीलिंग के मामले में जल्द ही रिया से लंबी पूछताछ कर सकता है।
Sushant Singh Rajput की बहन Shweta Singh Kirti बोलीं, काश! मेरा भाई रिया से कभी नहीं मिला होता