दरअसल सुशांत के मामले में यह सवाल इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि दिशा सालियन की आत्महत्या के मामले में उनकी डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम 11 जून को उनकी मौत के 2 दिन बाद कराया गया था। हालांकि इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम उनकी बड़ी बहन की रिक्वेस्ट पर उसी दिन कराया गया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम के समय सुशांत के बहनोई ओपी सिंह भी वहां मौजूद थे।

सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने मुंबई पुलिस से सभी डिजिटल सबूत लिए
रात में भी किया जा सकता है पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर सचिन सोनावने ने बताया कि सुशांत की बहन और उनके बहनोई ओपी सिंह की रिक्वेस्ट पर ही उसी दिन पोस्टमॉर्टम किया गया था। पोस्टमॉर्टम पूरा होने में लगभग 90 मिनट लगे थे। डॉक्टर ने यह भी बताया ऐसा कोई नियम नहीं है जिसके तहत रात में पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता और मुंबई में रात में भी पोस्टमॉर्टम किए जाते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत केस: फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने शव परीक्षण रिपोर्ट में महत्वपूर्ण बिंदुओं का खुलासा किया
डॉक्टरों की टीम से पूछताछ करेगी सीबीआई
बता दें कि 5 डॉक्टरों की एक टीम ने कूपर हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम किया था। अब सीबीआई की टीम इन 5 डॉक्टरों से भी पूछताछ कर सकती है। सुशांत के केस में इस बात पर भी सवाल उठाए गए थे कि आखिर सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम कूपर हॉस्पिटल में ही क्यों किया गया था।

सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का समय दर्ज नहीं