siddharth pithani is a very intelligent criminal says sushant singh rajput family lawyer vikas singh: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील केके सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सिद्धार्थ रिया की मदद कर रहे हैं और वह बेहद चालाक क्रिमिनल हैं।
Edited By Neeraj Verma | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सिद्धार्थ पिठानी रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहे हैं और वह बेहद संदिग्ध हैं। विकास सिंह ने आगे कहा कि सिद्धार्थ एक बेहद चालाक क्रिमिनल हैं। उन्होंने बताया कि जब तक एफआईआर रजिस्टर नहीं कराई गई थी तब तक वह लगातार परिवार से लगातार बात कर रहे थे और ऐसा दिखा रहे थे जैसे कि वह उनकी मदद कर रहे हों। लेकिन जैसे ही एफआईआर दर्ज हो गई तो वह रिया चक्रवर्ती की मदद करने लगे।
सुशांत के पिता के वकील केके सिंह ने यह भी कहा है कि अगर हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो कुछ नए खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘एफआईआर रजिस्टर होने के बाद जैसा उनका (सिद्धार्थ का) व्यवहार रहा और वह जिस तरह रिया को ईमेल लिख रहे हैं जबकि उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। सिद्धार्थ जिस तरह से आरोपी की मदद कर रहे हैं उससे लगता है कि वह रिया के साथ अपराध में शामिल हैं। अब केवल हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ही सच सामने आ सकता है।’
बता दें कि सुशांत के पिता के पटना में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में केस पटना से मुंबई में ट्रांसफर किए जाने की याचिका दी थी। इस मामले पर 11 अगस्त को रिया चक्रवर्ती के वकील के अलावा महाराष्ट्र सरकार के वकील, सुशांत के पिता के वकील, बिहार सरकार के वकील और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपनी दलीलें रखी थीं। अभी सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। संभव है कि गुरुवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा।