disha salian made last call to a friend and told her that she was upset over work deals: सिलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मौत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब मुंबई पुलिस ने कहा है कि दिशा ने आखिरी कॉल अपनी एक फ्रेंड को की थी जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने काम को लेकर काफी परेशान थीं।
Edited By Neeraj Verma | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

दिशा सालियन की मौत की जांच को लेकर शुरू से ही काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले उनकी मौत को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जोड़ कर देखा गया। इसके अलावा मुंबई पुलिस पर भी जांच में ढिलाई बरतने के आरोप लगे। अब मुंबई पुलिस ने इस बारे में काफी सारी बातें साफ की हैं। पुलिस ने बताया है कि दिशा ने आखिरी बार अपनी एक दोस्त से बात की थी और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूड नहीं मिली थी दिशा सालियन की डेडबॉडी
वीडियो कॉल में बताया, काम को लेकर थीं परेशान
पुलिस ने बताया कि जिस रहा दिशा की मौत हुई थी उससे कुछ देर पहले ही उन्होंने अपनी एक दोस्त को आखिरी कॉल की थी। दिशा की दोस्त ने अपने बयान में कहा है कि दिशा उस समय अपनी प्रफेशनल डील्स को लेकर काफी परेशान थीं। दिशा ने आधी रात को विदेश में रहने वाली अपनी दोस्त को वीडियो कॉल की थी। दिशा की फ्रेंड ने बताया कि उस समय दिशा बुरी तरह रो रही थीं क्योंकि उनके काम की 2 डील्स नहीं हो पाई थीं। दिशा ने यह भी बताया कि एक डील को उनसे छीनकर एक अन्य साथी को दिए जाने से भी वह परेशान थीं।
सुशांत से 2 महीने पहले हुई थी दिशा की बात
पुलिस ने कहा है कि दिशा सालियन ने अपनी मौत से लगभग 2 महीने पहले सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी और वह भी सिर्फ प्रफेशनल डील्स के लिए थी। 8 जून को वह अपने बॉयफ्रेंड के मलाड स्थित फ्लैट पर पार्टी करने गई थीं जिसकी बहुमंजिला इमारत से गिरकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में उन्होंने दिशा सालियन के पैरंट्स सहित लगभग 20 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि इससे साबित होता है कि 9 जून को हुई दिशा सालियन की मौत और 14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कोई संबंध नहीं है।