Infinix Hot 10 specifications (rumoured)
गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के अनुसार, फोन का मॉडल नंबर ‘Infinix-X682C’ है और इसका नाम ‘Hot 10′ के साथ लिस्ट है। यह फोन 720×1,640 पिक्सल डिस्प्ले के साथ 320 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी फीचर होगी। इसके अलावा लिस्टिंग के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। वहीं, फोन में मीडियाटेक MT6769 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि हीलियो जी70 हो सकता है। ग्राफिक के लिए फोन में Mali G52 जीपीयू दिया जा सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 820MHz की होगी। इनफिनिक्स हॉट 10 को 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है।
इसके अलावा TUV Rheinland लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर X682C और X682B के साथ स्थित है। इसमें इनफिनिक्स ट्रेडमार्क और 5,100 एमएएच की बैटरी होने की संभावना का भी उल्लेख किया गया है।
दोनों लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले 91Mobiles द्वारा दी गई है। Gadgets 360 स्वतंत्र रूप से इन लिस्टिंग की जांच नहीं की है।
फिलहाल, Infinix ने हॉट 10 स्मार्टफोन की मौजूदगी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है, तो ऐसे में ऊपर दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि कंपनी ने Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत क्रमश: 8,499 और 9,499 रुपये है।
इनफिनिक्स हॉट 9 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरी ओर इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में प्रोसेसर और रैम हॉट 9 की तरह ही है। हालांकि, प्रो वेरिएंट का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है।