Ankita shares picture with sushant mother: अंकिता लोखेंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने हाथ में सुशांत सिंह राजपूत की मां फोटो के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।
Edited By Shashikant Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे है और जांच आगे बढ़ रही है। इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक तस्वीर शेयर की है। इसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी।
अंकिता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की तस्वीर
अंकिता लोखेंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने हाथ में सुशांत सिंह राजपूत की मां फोटो के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘विश्वास करो कि तुम एक साथ हो!’
अंकिता ने कहा था- सुशांत सूइसाइड करने वाला व्यक्ति नहीं था
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत ऐसा व्यक्ति नहीं था जो सूइसाइड करेगा। जब वह और सुशांत एक साथ थे तब उन्होंने इससे भी खराब परिस्थितियों का सामना किया। उन्होंने आगे कहा कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो उसके डिप्रेशन के बारे में बता सकती हैं।
रिया से ईडी ने की पूछताछ
इससे पहले सुशांत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच में जुटी है, जो करोड़ों के लेन-देन को लेकर डीटेल खंगाल रही है। शुक्रवार को रिया चक्रर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ऑफिस पहुंची थी। ईडी ने रिया से करीब 9 घंटे पूछताछ की है। वहीं, सुशांत सिंह की बिजनेस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी और शौविक चकवर्ती से भी पूछताछ की गई है। रिया, शौविक और श्रुति से अलग-अलग कमरों में पूछताछ हुई।
सीबीआई ने दर्ज किया मामला
बता दें कि सुशांत केस में सीबीआई ने बीते गुरुवार को रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सुशांत केस की मनोज शशिधर की अगुवाई में जांच की जाएगी और डीआईजी गगनदीप गंभीर जांच की निगरानी करेंगे। जांच के लिए अनिल यादव को (इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर) आईओ नियुक्त किया गया है।
एकता के करीब थे सुशांत
रेकमेंडेड खबरें
Kozhikode Plane Crash: पीएम मोदी ने जताया दुख, केरल के सीएम ..
आटा चक्की फटने से हुआ बड़ा हादसा, तीन की दर्दनाक मौत
जब तक अदालत निर्देश नहीं दे देतीं, सरकारें सक्रियता नहीं दिख..
मकरज मामला : केंद्र ने कहा, मीडिया पर रोक के प्रयास से नागरि..
दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, 191 यात्..
भारत में रात 10 बजे तक कोविड-19 से जुड़े भाषा के आंकड़े
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: पहचान पत्र नहीं रखने वाले रेहड़ी..
ENG vs PAK 1st Test: पाकिस्तान को चौथा झटका, बाबर के बाद कप्..
व्यावसायिक उपयोग के लिए अवैध तरीके से भूजल दोहन आपराधिक गलती..
सचिन को बोल्ड करने वाली मेरी गेंद शेन वॉर्न की उस गेंद से बे..
सबसे धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 470KM की लंबी रेंज
Chingari ऐप का जलवा, Atma-Nirbhar App चैलेंज में सबको छोड़ा ..
बॉयफ्रेंड संग सेक्स के दौरान चरम-सुख नहीं ले पाती, क्या मजा ..
क्या फोरप्ले के टाइम में कटौती करके शीघ्र स्खलन से बचा जा सक..
Sex करने पर ध्यान केंद्रित ही नहीं हो रहा है, क्या करना चाहि..