Rhea Chakraborty ना-नुकुर के बाद शुक्रवार को ED Office पहुंचीं। एजेंसी उनसे 3 चरणों में कई अहम सवाल करेगी, जिसमें सुशांत के साथ उनके रिश्ते पर सवाल भी किए जाएंगे।
Edited By Kajal Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह मामले में बयान देने प्रवर्तन निदेशालय पहुंच चुकी हैं। रिया ने वकील की तरफ बयान जारी करके मोहलत मांगी गई थी हालांकि ईडी के सख्त रवैये के आगे उनकी नहीं चली। रिया के न पहुंचने की कंडिशन पर उन पर केस दर्ज किया जा सकता था जिसके चलते उन्हें पहुंचना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी रिया से 3 चरणों में पूछताछ करेगा और सवालों की लंबी लिस्ट तैयार है।
आज ही पहुंचेंगी बिजनस मैनजर श्रुति
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने FIR में पैसों के हेरफेर की बात भी लिखी थी। रिया की 2018-19 की इनकम लगभग 14 लाख है जबकि उनकी 2 बड़ी प्रॉपर्टीज नजर में आई हैं। ईडी को रिया पर शक है और मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से भी जांच होगी। रिया को 3 चरणों में सवालों के जवाब देने होंगे। ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी को भी आज ही हाजिर होने के लिए कहा है। इसके अलावा सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी 8 अगस्त को बुलाया गया है।
पहला चरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी रिया से काफी सख्ती के साथ कई अहम सवाल करने वाली है। पहले चरण में रिया की पर्सनल डीटेल्स जैसे पिता का नाम, लोकल अड्रेस और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी।
दूसरा चरण
दूसरे चरण में रिया से पैन कार्ड की डिटेल, कंपनी का टिन नंबर, सोर्स ऑफ इनकम, रिटर्न की जानकारी, कंपनी में काम की डीटेल्स, कंपनी का टर्नओवर, बैंकों में कितने खाते, कुल कितनी जायदाद, भाई का बिजनस, पासपोर्ट की डीटेल जैसी चीजों के बारे में पूछा जाएगा।
ED का मूड देख बदला रिया चक्रवर्ती का मिजाज, बयान देने दफ्तर पहुंचींं
तीसरा चरण
तीसरे फेज में रिया से सुशांत से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। बताया जा रहा है कि इनमें रिया से सुशांत के साथ रिलेशनशिप, सुशांत की फैमिली, सुशांत के साथ बिजनस जैसी चीजों के बारे में पूछताछ होगी।
इस ट्रिप के बाद बिगड़ गई सुशांत की हालत?
पहले मांगी मोहलत फिर पहुंची ऑफिस
रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील के जरिये ईडी से मोहलत मांगी थी। उनका कहना था जब तक सुप्रीम कोर्ट में उनकी अर्जी पेंडिंग है तब तक बयान दर्ज न किए जाएं। हालांकि ईडी की सख्ती के आगे रिया की नहीं चल पाई। वह शुक्रवार दोपहर ऑफिस पहुंच गईं।