इरफान पठान ने शुक्रवार यानी जुमा के दिन बेटे इमरान की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। हजारों लोगों ने लाइक और कॉमेंट किए हैं। वायरल भी क्यों न हों, इमरान हैं ही इतना क्यूट।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathn) ने बेटे इमरान पठान (Imran Pathan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर को लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इमरान की यह पुरानी तस्वीर है, जिसमें वह बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इरफान ने पहली बार बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इससे पहले इमरान की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, बॉलिवुड स्टार सलमान खान, सुनील सेट्टी और कटरीना कैफ जैसे दिग्गजों के साथ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो चुके हैं।
क्रिकेट की ट्रेनिंग
हैंडसम मैं भी कम नहीं…
मास्टर से बॉक्सिंग
नन्हा खानसामा
अपना भी स्वैग है..
दे ताली…
बड़े पापा संग घोड़े की सवारी
Video-‘स्विंग के किंग’ इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लिया
Web Title irfan pathan son imran viral photos and videos(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)