पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि वह अपने सेना प्रमुख को अपने साथ बैठने और निर्णय लेने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बजट 20 प्रतिशत है, तो इसे 60 प्रतिशत कर देंगे।
Edited By Tarun Vats | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

- शोएब अख्तर ने कहा, पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाने के लिए घास तक खाएंगे
- अख्तर बोले, पाक नागरिकों को सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना चाहिए
- शोएब ने कहा, यदि हम एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो नुकसान हमारा ही है
- अख्तर ने करियर में 46 टेस्ट में 178, 163 वनडे में 247 और 15 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 19 विकेट लिए
नई दिल्ली
दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोेएब अख्तर ने अपने देश की सेना के बजट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से कहा कि वह पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाने के लिए घास तक खाएंगे।
44 साल के अख्तर ने एआरवाई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर अल्लाह कभी मुझे अधिकार देता है, तो मैं खुद घास खाऊंगा लेकिन सेना का बजट बढ़ा दूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
पढ़ें, अख्तर का दावा, कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने के लिए ठुकरा दिया था काउंटी करार
पूर्व पेसर ने कहा, ‘मैं अपने सेना प्रमुख को अपने साथ बैठने और निर्णय लेने के लिए कहूंगा। यदि बजट 20 प्रतिशत है, तो मैं इसे 60 प्रतिशत करूंगा। यदि हम एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो नुकसान हमारा ही है।’
इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 175,000 पाउंड के अनुबंध को ठुकरा दिया था ताकि वह कारगिल युद्ध में लड़ सकें। भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था।
शोएब ने हेलमेट दिया दान
करियर में 46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लेने वाले अख्तर ने कहा था, ‘नॉटिंघम के साथ मेरा 175,000 पाउंड का अनुबंध था। फिर 2002 में मेरा एक और बड़ा अनुबंध था। जब कारगिल हुआ तब मैंने दोनों को छोड़ दिया।’ उन्होंने 15 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 19 विकेट भी लिए हैं।