
- इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज अगले साल तक स्थगित कर दी गई
- दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी20 मैच खेलने थे
- अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद खेली जा सकती है
नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज (India vs England white-ball series postponed) कोरोना वायरस (Coronavirus India) महामारी के कारण शुक्रवार को अगले साल तक स्थगित कर दी गई। दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी20 मैच खेलने थे। अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद खेली जा सकती है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके। भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है।’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट की बहाली की तरफ बढते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज पर सभी की नजरें रहती हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं।’
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि 41 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है।