Edited By Bharat Malhotra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मैनचेस्टर
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर टेस्ट का आज दूसरा दिन है। पहले दिन, बाबर आजम के अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन 2 विकेट पर 139 रन बनाए। इसी स्कोर पर मैच शुरू हुआ है। फिलहाल पाकिस्तान ने दूसरे दिन लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं। शान मसूद अर्धशतक बनाकर और शादाब खान क्रीज पर हैं।
मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर लौटे
पाकिस्तान को 5वां झटका मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा। वह 41 गेंदों में महज 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। स्कोर 176-5
असद शफीक को ब्रॉड ने किया चलता, स्कोर 150/4
मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना पहला शिकार असद शफीक को बनाया। उन्होंने पारी के 57वें ओवर की 5वीं गेंद पर असद को 7 रनों के निजी स्कोर पर स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया।
बाबर आजम आउट, स्कोर 139-3
दिन के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहले दिन नाबाद हाफ सेंचुरी लगाने वाले बाबर आजम को कप्तान जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 106 गेंदों में 11 चौके की मदद से 69 रन बनाए और कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके।
पहले दिन- पाकिस्तान 139/2
इससे पहले, बाबर ने 100 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन की पारी खेली। उन्हें सलामी बल्लेबाज शान मसूद का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 152 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। दोनों तीसरे विकेट के लिए अब तक 96 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक एक विकेट चटकाया।