Edited By Shashikant Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

भोजपुरी फिल्मों व टीवी ऐक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने मुंबई में अपने दहिसर स्थित किराये के घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने चार दिन पहले 2 अगस्त को अपनी जान दे दी। अनुपमा पाठक खुदकुशी करने से पहले फेसबुक लाइव किया था।
अनुपमा पाठक ने फेसबुक लाइव में लोगों द्वारा आत्महत्या करने के पीछे की वजहों और लोगों को परेशान लोगों को परेशान करने के बारे में विस्तार से बात की थी। 10 मिनट के उनके वीडियो में वह मानसिक रूप से बेहद परेशान नजर आ रही हैं। अनुपमा पाठक ने वीडियो कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वे भी आत्महत्या करने के बारे में सोच रहीं हैं।
अनुपमा पाठक ने फांसी लगाने से पहले एक सुइसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने दो कारण बताए हैं। पहला कारण बताया कि मनीष झा नाम के एक व्यक्ति ने इस साल मई के महीने में उनसे उनका दो पहिया वाहन लिया था। अपने मूल निवास से लौटने के बाद जब उन्होंने अपना दुपहिया वाहन मनीष से वापस मांगा तो उसने वापस करने से मना कर दिया।
ऐक्ट्रेस ने दूसरा कारण बताया कि विस्डम नामक किसी प्रॉडक्शन कंपनी में 10,000 रुपये का निवेश किया था। इसके बाद कंपनी मुझे मेरा ही पैसा ब्याज समेत वापस करने वाली थी। लेकिन अब वह कंपनी मुझे पैसे वापस नहीं कर रही है।