Kangana Ranaut अपनी फैमिली के साथ इस वक्त बढ़िया वक्त बिता रही हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, इसमें उनके भाइयों ने उनके लिए डिनर सरप्राइज रखा है। साथ ही हेड मसाज करते भी दिखाई दे रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

भाइयों ने दिया सरप्राइज
कंगना की टीम ने ये विडियो शेयर किया है। इसमें लिखा है, रक्षाबंधन की शाम को रंगोली और कंगना के भाइयों ने उन्हें सन-डाउन डिनर का सरप्राइज दिया, न सिर्फ उन्होंने इसे खुद बनाया बल्कि हेड मसाज भी दी।
कंगना का फैमिली टाइम
होम टाउन में एंजॉय कर रहीं कंगना
इससे पहले कंगना ने एक पिकनिक ऑर्गनाइज की थी। उनकी टीम ने लिखा था। लॉकडाउन की वजह से टूरिस्ट नहीं हैं। इस वजह से उन्होंने फैमिली के साथ फ्री होकर पिकनिक मनाई।
पहले भी सामने आया था ये प्यारा वीडियो
Web Title kangana ranaut and rangoli chandels brother cooked dinner an gave head massage(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)