Google का कहना है कि Safe Folde फीचर आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स, तस्वीरों व ऑडियो फाइल को दूसरों द्वारा एक्सेस करने से रोकता है। जैसे ही आप Files App से दूर जाते हैं, गूगल का यह नया फीचर तुरंत आपकी फाइल को लॉक कर देता है, जिसके बाद कोई दूसरा आपके Files App का एक्सेस नहीं कर सकता। जैसे ही कोई इस ऐप को एक्सेस करने की कोशिश करेगा, यह फीचर उससे चार अंक वाला पिन मांगेगा।
यह सेफ फोल्डर फीचर ब्राउज़र टैब के ‘Collection’ सेक्शन के तहत आता है, और आप आसानी से फोल्डर से फाइल को मूव कर सकते हैं। हालांकि, हम गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट Files (v1.0.322488829) में इस फीचर को पाने में असमर्थ रहे। इसके अलावा हमें इसके बाद के वर्ज़न v1.0.323588688 में भी यह फीचर नहीं दिखा, जो कि APK Mirror द्वारा उपलब्ध है। हालांकि, गूगल का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा, ऐसे में यदि आपको हमारी तरह यह फीचर नहीं दिखा है तो थोड़ा इंतज़ार और कीजिए आने वाले दिनों में यह फीचर आपको जरूर दिखेगा।
आपको बता दें, Android Police की रिपोर्ट की मानें तो सेफ फोल्डर में ट्रांसफर करते ही ‘फाइल्स’ गैलेरी व फाइल ब्राउज़र्स से गायब हो जाती हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक समस्या पैदा कर सकता है, यदि आप अपने फाइल्स ऐप को अनइंस्टॉल करते हैं या फिर ऐप डेटा को क्लियर कर देते हैं, तो आप अपनी फाइल्स का एक्सेस नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वो कहीं और उपलब्ध ही नहीं होंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।