Edited By Tarun Vats | एजेंसियां | Updated:

कराची
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर भारत और कश्मीर पर बेबुनियादी बयान देते नजर आते हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते। अपने ‘बड़बोलेपन’ के कारण शाहिद अफरीदी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर से सोशल मीडिया पर भी कई बार भिड़ चुके हैं।
अफरीदी ने हाल में कश्मीर को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद उनको कई क्रिकेटरों समेत खेल जगत ने जवाब दिया। इसी वजह से पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने कहा था कि वह अफरीदी से किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे।
पढ़ें, कुंबले बोले, ‘मंकीगेट’ मामले में हरभजन की भी गलती थी
क्रिकेट पाकिस्तान ने अफरीदी के हवाले से लिखा, ‘हर किसी को सच बोलना चाहिए, चाहे कुछ भी हो। मैं मानता हूं कि मानवता हर चीज से ऊपर है, इसलिए मैं अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता चाहे इसमें भारत ही क्यों ना शामिल हो।’
हाल में कोरोना वायरस से उबरे 40 वर्षीय अफरीदी ने साथ ही अपने देश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की और कहा कि वह जल्द ही अकेले की दम पर मैच जिताना शुरू कर देंगे। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘बाबर आजम पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और मुझे नहीं लगता कि उनकी तुलना विराट कोहली से होती है तो वह दबाव महसूस करते होंगे। मुझे उम्मीद है कि बाबर जल्द ही पाकिस्तान के लिए अकेले की दम पर मैच जीतना शुरू करेंगे।’