देरी को लेकर Luca Maestri ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। इसके पीछे का कारण क्या होगा इसको लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने साफ किया कि iPhone 11 सीरीज़ पिछले सितंबर में लॉन्च हुई थी, लेकिन इस साल की लेटेस्ट सीरीज़ में थोड़ी देरी होगी।
Apple अकसर अपने नए iPhone मॉडलों को सितंबर में पेश करत है और उन्हें उसी महीने में कुछ दिनों बाद खरीद के लिए उपलब्ध कराती है। कुछ ऐसा ही iPhone 11 सीरीज़ के मामले में भी था। हालांकि, ऐसा सभी मॉडलों के साथ नहीं है। हम इससे पहले iPhone X और iPhone XR के लॉन्च में भी थोड़ी देरी देख चुके हैं।
यूं तो Maestri द्वारा की गई पुष्टि से देरी के बारे में पता चलता है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि ऐप्पल सितंबर में अपनी लाइनअप का खुलासा करने के लिए एक इवेंट आयोजित करे और उपलब्धता को अक्टूबर के लिए टाल दे। यह काफी हद तक iPhone X और iPhone XR की तरह है। ऐप्पल ने इस सीरीज़ के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था, जहां फोन को सितंबर में घोषित किया गया और प्रोडक्शन में समस्या के चलते कुछ समय बाद उपलब्ध कराया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।