Redmi 9 Prime India launch, expected price, sale, more
लेटेस्ट वीडियो टीज़र में Xiaomi ने पुष्टि की है कि Redmi 9 Prime हैंडसेट अगले हफ्ते लॉन्च होगा। पहले भारतीय मार्केट में रेडमी 9 को लाए जाने के कयास थे। लेकिन लेटेस्ट टीज़र ने किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं रहने दिया है। भारतीय मार्केट में Redmi ब्रांड का अगला डिवाइस रेडमी 9 प्राइम होने वाला है, ना कि रेडमी 9। कंपनी 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे अपने इस हैंडसेट से पर्दा उठाएगी। नए टीज़र वीडियो से फोन के नाम के अलावा इसमें बड़ी बैटरी और मजबूत बिल्ड होने की जानकारी मिली है।
संभव है कि भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 9 Prime मॉडल रेडमी 9 फोन का ही एक अवतार हो। ऐसा भी हो सकता है कि नए फोन के स्पेसिफिकेशन रेडमी 9 से बिल्कुल अलग हों। या फिर Xiaomi उस दिन मार्केट में रेडमी 9 प्राइम के साथ Redmi 9 को भी उतारे। लेकिन ये सारे दावे अभी कयास मात्र हैं। सिर्फ इतना साफ है कि रेडमी 9 प्राइम लॉन्च होगा। वो भी 4 अगस्त को। इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा।
पुरानी रिपोर्ट में हमने बताया था कि Xiaomi ने मी डॉट कॉम और अमेज़न इंडिया पर रेडमी 9 प्राइम के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफ इंट्रे्स्ट लेना शुरू कर दिया है। रेडमी 9 प्राइम के बारे में बताने के लिए कंपनी ने प्राइम क्वालिटी, प्राइम टाइम बैटरी, प्राइम टाइम डिज़ाइ, प्राइम टाइम कैमरा और प्राइम टाइम डिज़ाइन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
अगर रेडमी 9 प्राइम हैंडसेट चीन में लॉन्च किए गए रेडमी 9 का ही अवतार होता है तो इसकी शुरुआती कीमत CNY 799 (करीब 8,500 रुपये) के आसपास हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।