natasha stankovic gave birth to baby boy: मॉडल और ऐक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक मां बनने पर बॉलिवुड सिलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। बताते चलें कि नताशा स्टैनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का यह पहला बच्चा है।
Edited By Shashikant Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मॉडल और ऐक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। नताशा स्टैनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का यह पहला बच्चा है। नताशा के मां की खबर मिलते ही बॉलिवुड सिलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। बता दें इस साल के पहले दिन ही नताशा और हार्दिक ने सगाई की थी।
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर दिखाई पहली झलक
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे का हाथ अपने हाथ में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘हमें हमारे बेटे का सौभाग्य मिला है।’ इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
आथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी
सोफी चौधरी
क्रिस्टल डिसूजा
मंदाना करीमी
सागारिका घटगे
नताशा ने कई फिल्मों में किया काम
नताशा स्टैनकोविक 2013 में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था। नताशा ‘हॉलिडे’, ‘ढिशक्यायूं’, ‘ऐक्शन जैक्शन’, ‘डैडी’, ‘फुकरे रिर्टन्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह चर्चित शो ‘बिग बॉस 8’ में भी नजर आई थीं।
सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं नताशा
नताशा स्टैनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी और पति हार्दिक पांड्या के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, उन्होंने अपने मां बनने से जुड़ी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर अभी तक शेयर नहीं की है।