Edited By Arun Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मैनचेस्टर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पांचवें दिन का खेल जारी है। हार की कगार पर खड़ी विंडीज को मैच के चौथे दिन तो बारिश ने बचा लिया लेकिन अंतिम दिन के खेल में अब मैच और ट्रोफी बचाने के लिए उसे ही कोई कमाल दिखाना होगा।
5वें दिन का खेल शुरू, ब्रैथवेट और होप बल्लेबाजी को उतरे
पांचवें दिन ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (2*) और शाई होप (4*) बल्लेबाजी को उतरे। जेम्स एंडरसन दिन का पहला ओवर करेंगे।
इससे पहले सोमवार को चौथे दिन का खेल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही धुल गया। रविवार को मेजबान टीम ने विंडीज को 399 रन का टारगेट दिया था और तीसरे दिन तक ही विंडीज के 2 विकेट 10 रन के स्कोर तक गिर गए। इंग्लैंड को विजडन ट्रोफी पर कब्जा जमाने के लिए 8 विकेट की दरकार है।