टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने मंगलवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक पेड़ पर बैठे नजर आ रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

विराट की पुरानी तस्वीर, पेड़ पर बैठे आए नजर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अन्य कई क्रिकेटरों की तरह कोविड-19 से बचाव के तौर पर अपने घर पर हैं और फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं।
लिखा मजेदार कैप्शन
विराट ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘थ्रोबैक, जब आप पेड़ पर चढ़कर मजे करें।’ उन्होंने साथ ही हंसी वाली इमोजी भी शेयर की।
विराट ने शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं विराट
जब विराट के दिखे अलग-अलग मूड
Web Title virat kohli shared throwback picture on social media in he climbed up a tree(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)