Edited By Arun Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मैनचेस्टर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। हालांकि चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। मेजबान टीम ने विंडीज के सामने 399 रन की विशाल चुनौती रखी है, जिसके जवाब में उसने 10 रन जोड़ने तक अपने 2 विकेट तीसरे दिन ही गंवा दिए। मैच में अभी 2 दिन का समय बाकी है और इंग्लैंड को सिर्फ 8 विकेट की दरकार है।
मैदान काफी गीला
मैनचेस्टर में बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया है। ग्राउंड्समैन को काफी वक्त लगेगा, पिच को मैच फिट बनाने के लिए।
बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका है।मेजबान टीम ने विंडीज को 399 रन का टारगेट दिया है और तीसरे दिन तक ही उसके 2 विकेट 10 रन के स्कोर तक गिर गए।
इससे पहले रविवार को मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 197 रन पर समेट दी, जिसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित की। मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबर है और इंग्लैंड मैच को आज ही अपनी झोली में डालकर विजडन ट्रोफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।