kriti sanon shared an emotional post after watching sushant singh rajput last film dil bechara:
Edited By Neeraj Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा‘ रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने वाले सुशांत के सभी करीबी और फैन्स बहुत इमोशनल हो रहे हैं। अब कृति सैनन ने सुशांत की इस फिल्म को देखने के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। कृति ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि फिल्म देखकर उनका दिल टूट गया है। कृति ने कहा कि मैनी को देखकर कई बार ऐसा लगा जैसे सुशांत एक बार फिर जिंदा हो गए हों।
मूवी रिव्यू: यहां पढ़ें, कैसी है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’
‘दिल बेचारा’ से सुशांत के स्टिल्स का एक क्लिप शेयर करते हुए कृति ने लिखा, ‘ये ठीक नहीं है (Its not Seri) और इसे कभी मान नहीं सकते.. इसने मेरा दिल एक बार फिर तोड़ दिया…. मैनी में मैंने देखा कि कई पलों में जैसे तुम जिंदा हो गए हो… मैं जानती थी कि तुमने इस कैरेक्टर में थोड़ा बहुत खुद को कहां रखा था… और हमेशा की तरह तुम्हारा जादू तुम्हारी खामोशी में था.. उन पलों में तुमने कुछ कहा नहीं और फिर भी तुमने बहुत कुछ कह दिया।’
कृति ने आगे लिखा, ‘मुकेश छाबड़ा मुझे पता है कि यह फिल्म हमने जो सोचा था उससे कहीं ज्यादा हमेशा तुम्हारे मायने रखेगी…तुमने अपनी पहली ही फिल्म में हमें इतना इमोशनल कर दिया। संजना सांघी तुम्हारे आगे के खूबसूरत सफर के लिए शुभकामनाएं।’ बता दें कि ‘दिल बेचारा’ हिरोइन के तौर पर संजना सांघी और डायरेक्टर के तौर पर मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।