Edited By Tarun Vats | एजेंसियां | Updated:

- इंग्लैंड के दिग्गज बेन स्टोक्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है
- बेन स्टोक्स ने पिछले साल इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
- स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 176 और नाबाद 78 रन की शानदार पारियां खेलीं
- गंभीर ने कहा, स्टोक्स ने हर फॉर्मेट जैसा प्रदर्शन किया, इस समय विश्व क्रिकेट में उनके करीब कोई भी नहीं
नई दिल्ली
भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि विश्व क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के करीब नहीं है। इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 176 और नाबाद 78 रन की शानदार पारियां खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह मैन ऑफ द मैच भी रहे।
इतना ही नहीं, स्टोक्स ने गेंद से भी कमाल दिखाया और विंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 313 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी लिए। गंभीर ने कहा, ‘आप इस समय किसी भारतीय क्रिकेटर से बेन स्टोक्स की तुलना नहीं कर सकते हैं। बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि स्टोक्स शानदार लय में हैं।’
पढ़ें, गांगुली को 2023 तक रहना चाहिए BCCI अध्यक्ष: गावसकर
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ‘उन्होंने (स्टोक्स) टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 क्रिकेट में जैसा प्रदर्शन किया है वैसा भारत तो छोड़िए, इस समय विश्व क्रिकेट में उनके करीब कोई भी नहीं है।’
इस 38 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें कोई भी कप्तान अपनी टीम में रखना चाहेगा। भारत के लिए 58 टेस्ट खेलने वाले गंभीर ने कहा, ‘स्टोक्स मैच में प्रभाव छोड़ने वाले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जरूरत हर टीम को होती है। किसी भी कप्तान का सपना होगा कि उसकी टीम में स्टोक्स की तरह का खिलाड़ी हो। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सब कुछ शानदार है।’
इसलिए सर्वश्रेष्ठ हैं बेन स्टोक्स
नियमित कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। स्टोक्स के नेतृत्व गुणों के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘वह अपनी क्षमता के हिसाब से एक कप्तान ही हैं। आपको कप्तान होने के लिए कप्तान कहलाने की जरूरत नहीं है। आप अपने प्रदर्शन से नेतृत्व करने वाला बन सकते हैं।’
गंभीर ने कहा, ‘ऐसे में मुझे लगता है कि बहुत सारे खिलाड़ी वास्तव में बेन स्टोक्स से प्रेरणा ले रहे होंगे, लेकिन दुर्भाग्य से, विश्व क्रिकेट में उनकी तरह इस समय कोई नहीं है।’