कोरोना वायरस महामारी का असर कम होने के बाद दक्षिण कोरिया के पेशेवर खेलों में दर्शक में स्टेडियम आने लगे हैं जिसकी शुरुआत रविवार को बेसबॉल के मैच से हुई। अधिकारियों से स्टेडियम आने की अनुमति मिलने के बाद मास्क लगाए फैन्स जैम्सिल बेसबॉल स्टेडियम में डोसन बियर्स और एलजी ट्विन्स के बीच एक मैच के दौरान अपनी टीमों की हैसलाअफजाई करते दिखे।
दक्षिण कोरिया में काविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए पेशेवर खेलों की दर्शकों के बिना मई में वापसी हो गई थी। कोरियाई बेसबॉल संगठन ने रविवार को स्टेडियम की क्षमता के 10 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी थी। स्टेडियम आने वाले प्रशंसकों का तापमान मापा गया। उनके लिए मास्क का इस्तेमाल जरूरी था जिन्हें दूरी बनाकर बैठना पड़ा। स्टेडियम में दर्शकों के खाना खाने और बीयर पीने पर प्रतिबंध है।
लीजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद की लगातार पांचवीं हार