Edited By Tarun Vats | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी नताशा को उनके बर्थडे पर रविवार को विश किया। गंभीर ने सोशल मीडिया पर नताशा और बच्चों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रहे गंभीर ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे उस महिला को जो मुझे कंप्लीट करती है.. लेकिन ये ठीक नहीं है कि तुम हर गुजरते साल के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हो और मैं उम्रदराज सा दिखने लगा हूं। यह तो डील नहीं थी।’
ईस्ट दिल्ली से मौजूदा लोकसभा सांसद गंभीर ने साल 2011 में नताशा से शादी की थी। जब वह काफी समय तक नैशनल टीम से बाहर रहे थे, तब नताशा ने उनका काफी सपॉर्ट किया था।
38 वर्षीय गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कुछ ज्यादा ही बड़े टारगेट खुद के लिए सेट करना दबाव बनाता है। मेरे साथ यही हुआ। ऐसे में मेरी पत्नी और परिवार ने काफी साथ दिया। कई मौकों पर नताशा ने शांति और समझदारी से फ्रस्टेशन और नखरों का सामना किया।’