Edited By Nityanand Pathak | भाषा | Updated:

नई दिल्ली
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शनिवार को घोषणा की कि 2021 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ (Khelo India Youth Games) के चौथे सत्र की मेजबानी हरियाणा करेगा। इन खेलों का आयोजन अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक के बाद पंचकूला में होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस घोषणा में रिजिजू ने कहा, ‘आमतौर पर ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ हर साल जनवरी में होते हैं। हालांकि, इस बार महामारी के कारण, हमने इसे स्थगित किया है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे हालाँकि यकीन है कि जब तक हम खेलों की मेजबानी करेंगे तब तक महामारी समाप्त हो जाएगी। हम सभी राज्यों की भागीदारी और 10,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ उसी पैमाने पर खेलों की मेजबानी कर पाएंगे।’ हरियाणा ने इन खेलों के पिछले तीनों सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्य 2019 और 2020 में पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था।
खट्टर ने कहा, ‘एक राज्य के रूप में हरियाणा ने हमेशा खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया हैं और अपने ऐथलीटों का समर्थन किया हैं। हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी खेलों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे बहु-खेल कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए सबसे अच्छा खेल आधारभूत संरचना है। यहां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के लिए आवास की सुविधा हैं।’
हरियाणा ने देश को कई शानदार ऐथलीट दिए है जिनमें पहलवान योगेश्वर दत्त, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, और विनेश फोगट के आलवा पैरा-ऐथलीट दीपा मलिक, भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज अमित पंघाल और निशानेबाज संजीव राजपूत, मनु भाकर, अनीश भानवाला जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। रिजिजू ने कहा, ‘हरियाणा में पहले से ही बहुत मजबूत खेल संस्कृति है और इसने देश को कुछ सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट दिए हैं। मुझे यकीन है कि राज्य में खेलों की मेजबानी अधिक ऐथलीटों को प्रतिस्पर्धी खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’