सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफरी भी उन लोगों में से एक हैं। रूमी सुशांत और रिया चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनाने जा रहे थे। बांद्रा पुलिस ने बीते दिनों उनका स्टेटमेंट रेकॉर्ड किया। रूमी जाफरी ने बताया कि उन्हें खुशी है कि पुलिस इतनी गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने पूछे कई सवाल
रूमी ने बताया, ‘मैं वहां 3 बजे गया था और 7 बजे लौटा। इतना समय लग गया क्योंकि पुलिस ने हर चीज काफी डिटेल में पूछी।’ रूमी बताते हैं, ‘मैं उनके साथ जो फिल्म प्लान कर रहा था उससे लेकर सुशांत की मेंटल हेल्थ तक पुलिस ने हर चीज के बारे में पूछा। मेरे पास तारीख से लेकर जगह तक हर डिटेल थी जब मैं सुशांत से पहली बार मिला, मैंने उन्हें कहां और कैसे स्क्रिप्ट का नरेशन दिया, ऐसी ही बहुत सी चीजें। उन्होंने मुझसे सबकुछ पूछा कि प्रोजेक्ट कैसे प्लान हुआ था, इसे कौन प्रड्यूस कर रहा था, हम कितने बार मिले, मुलाकातें मेरे घर में हुईं या सुशांत के घर पर। मुझसे उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में भी पूछा गया। मैं जो कुछ जानता था वो सच बता दिया। मुझे लग रहा था कि मुझे कभी भी बुलाया जा सकता है क्योंकि मैं उनके साथ फिल्म कर रहा था।’
सुशांत की पीठ पर टैटू का था मां से खास कनेक्शन
-
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैन्स उनसे जुड़ी हर चीज को लेकर इमोशनल हो रहे हैं। उनसे जुड़ी कई यादें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब उनके उनके टैटू की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यह उनका पहला टैटू था। सुशांत का ये टैटू कोई ऐसी-वैसी डिजाइन नहीं बल्कि बेहद खास था। पीठ पर बने इस टैटू से उनकी मां का कनेक्शन था साथ ही इसमें एक खास मेसेज भी था। पहले भी यह बात कई बार सामने आ चुकी है कि सुशांत का अपनी मां से खास कनेक्शन था। उनके इंस्टाग्राम पर भी उनका आखिरी पोस्ट मां के लिए ही है। (Credit: Sushant Singh Rajput Fan Page)
-
सुशांत सिंह राजपूत बीती 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनसे जुड़ी जितनी चीजें सामने आती जा रही हैं, फैन्स का मोह उनके लिए उतना ही बढ़ता जा रहा है। सुशांत ने 2016 में अपना पहला टैटू बनवाया था। अब इस टैटू से जुड़ी रोचक कहानी और इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
-
सुशांत सिंह राजपूत जब 16 साल के थे तब उनकी मां चल बसी थीं। सुशांत उनसे काफी अटैच्ड थे। जब 2016 में अपना पहला टैटू बनवाया तो यह मां को डेडिकेट किया।
-
इस टैटू की तस्वीर उस वक्त सुशांत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। साथ ही इसे डिकोड भी किया था।
-
सुशांत ने लिखा था, 5 एलिमेंट्स, मां और मैं। आप इस टैटू को ध्यान से देखेंगे तो ट्रायऐंगल के बीच एक छोटा बच्चा और मां भी नजर आएंगे।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत यह टैटू अपनी गर्दन पर बनवाना चाहते थे लेकिन बहन के कहने पर इसे उन्होंने अपनी पीठ पर बनवाया था।
-
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बताया था कि वह बहुत मन्नतों के बाद पैदा हुए थे। उनकी 4 बहनें थीं जिनमें 1 का निधन हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मां को भी ब्रेन हैमरेज हुआ था। सुशांत सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां को याद करते रहते थे।
-
सुशांत के फैन्स यह मानने को तैयार नहीं कि वह सूइसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं। वे लगातार उनकी मौत की CBI जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं मुंबई पुलिस इस मामले में उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की जांच पर जताई खुशी
रूमी ने कहा, ‘अगर सब ठीक होता तो ये फिल्म फ्लोर पर होती। मुझे खुशी है कि पुलिस इतनी गहनता से पड़ताल कर रही है।’ सुशांत की डेथ के बाद रूमी ने बताया था कि सुशांत इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। रूमी ने ये भी बताया था कि सुशांत डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।
सुशांत की मौत के बाद ये है उनके डॉगी Fudge का नया ठिकाना? सामने आई तस्वीर
-
सुशांत सिंह राजपूत को उनके पेट फच (Fudge) से बेहद लगाव था। उनकी मौत के बाद सुशांत के फैन्स सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे थे कि फज कहां है। अब सुशांत के पेट फज और उनके पिता की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट की है। तस्वीर में सुशांत के पिता के के सिंह फज को दुलारते दिखाई दे रहे हैं।
-
सुशांत की मौत के बाद उनकी यूएस बेस्ड बहन श्वेता इंडिया में ही हैं। वह सुशांत से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है।
-
सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर अपने पिता और फज की तस्वीर पोस्ट की है। इस पर कयास लगाया जा रहा है कि Fudge को मुंबई से पटना रीलोकेट किया गया है। श्वेता के फॉलोअर्स ने इस बात पर खुशी भी जताई है कि फज उनके पिता के साथ घुल-मिल रहा है। हालांकि उनके पोस्ट से यह साफ नहीं हो रहा है यह पुरानी है या अभी की।
-
तस्वीर देखकर यह भी पता नहीं चल रहा है कि मुंबई की पुरानी तस्वीर है या पटना की रीसेंट। हालांकि ज्यादातर लोग यही मान रहे हैं कि फज को पटना ले आया गया है और वह सुशांत के परिवार के साथ है।
-
सुशांत को अपने डॉगी फज से बहुत प्यार था। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज इस बात के गवाह हैं।
-
सुशांत की मौत के बाद फज के वीडियो भी वायरल हुए थे। इसमें वह मोबाइल पर सुशांत की फोटो निहारता दिख रहा था। सोशल मीडिया फज की मौत तक की खबरें आई थीं, हालांकि ये सिर्फ अफवाह थी।
-
सुशांत सिंह राजपूत के कई ऐसे वीडियोज और तस्वीरें हैं जिनमें आउटडोर्स में भी फज उनके साथ दिखाई दिया है। उनके पेट को भी उनसे काफी प्यार था।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।