जे पी शर्मा
बनेडा- ब्लॉक क्षेत्र के समस्त कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि अधिकारीयों ने अपनी 19 सुत्रीय मांगो को लेकर के गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
उपखण्ड अधिकारी सुनील वर्मा को सोपे अपने ज्ञापन कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी एव कृषि पर्यवेक्षकों ने अपनी पे ग्रैंड 3600 करवाने, कृषि पर्यवेक्षक से सहायक कृषि अधिकारी का पदोन्नति कोटा 60 प्रतिशत करने, प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि पर्यवेक्षक का पद सृजित करने के साथ ही रिक्त पदों पर भर्ती कि जाए, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली विभागीय भर्तियो में कृषि विभाग में पदस्थ पर्यवेक्षकों व स कृ अ हैतु 15 फिसदी पद आरक्षित किए जाए सहित अन्य मांगो के निराकरण की मांग को लेकर के ज्ञापन सौंपा इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी अजीज मोहम्मद अंसारी,जमील खा पठान, कल्याण सिंह राणावत , कृषि पर्यवेक्षक विनोद धाकड़ बशी लाल बलाई, सलीम खा मंसुरी, खेमराज मीणा,मुकेश कुमार शर्मा , महावीर पारीक, नारायण लाल, ख्याली लाल कुमावत मौजूद थे।