Netflix ने Gadgets 360 को दिए अपने बयान में कहा, (अनुवादित) “हमने भारत में मोबाइल प्लान की शुरुआत की ताकि किसी भी व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन के साथ नेटफ्लिक्स का आनंद लेना आसान हो जाए। हम यह देखना चाहते हैं कि क्या मेंबर्स को ऐड चॉइस [मोबाइल+ प्लान] पसंद आता है या नहीं। यदि उन्हें यह पसंद आएगा, तभी हम इसे लंबी अवधि के लिए पेश करेंगे। ”

इसकी जानकारी सबसे पहले AndroidPure द्वारा दी गई थी।
भले ही इस प्लान का नाम “Mobile+” है, लेकिन यूज़र्स इसके जरिए नेटफ्लिक्स को कम्प्यूटर पर भी देख सकेंगे। मोबाइल+ व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर है, जिसके पास टीवी की सुविधा नहीं है वह मोबाइल पर आराम से इसकी सुविधा ले सकते हैं। इसके अलावा यह नया प्लान केवल SD या केवल मोबाइल तक सीमित नहीं रहता है, जो समस्या बेसिक के साथ होती थी। इसे आप कम्प्यूटर पर भी देख सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत पहला ऐसा देश नहीं है जहां नेटफ्लिक्स “Mobile+” प्लान की टेस्टिंग की जा रही हो। Wirtualne Media के अनुसार, यह फरवरी में पोलैंड में भी पेश किया गया था, इसके अलावा इसमें एक साथ दो स्क्रीन पर देखने का भी सपोर्ट मौजूद था।