रायला l मुकेश चौधरी
कुल 17 मोटरसाईकिले बरामद
रायला थाना पर मोटरसाइकिल चोरी सम्बन्धी दर्ज प्रकरण संख्या 7/2020 धारा 379 में प्रीति चन्दा पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशन में विमल सिंह अति पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व अजय सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गुलाबपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने अथक प्रयास पर घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपी सांवर माती पुत्र हरयेव माली उस 36 साल निवासी कंवलियास थाना गुलाबपुरा जिला भीलवासा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से गहनता से पूछताछ में कुल 17 मोटरसाइकिले विभिन्न थाना सर्किलों से चुराई गई बरामद की गई है । आरोपी से पूछताछ में वाहन चोरी की और वारदात भी खुलने की संभावना है तथा चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले अभियुक्त महिपाल पुत्र दयाराम जाट उम्र 23 साल डिडवालो का खेड़ा ( लक्ष्मणपुरा ) थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा को भी गिरफ्तार कर मोटरसाइकिले बरामद की गई ।
पुलिस टीम- जिसमें थानाधिकारी गजराज पुलिस निरीक्षक , पवन कुमार , सीताराम सजंय सिंह , रामनिवास , महेन्द्र सिंह , प्रमोद कुमार को शामिल किया ।
वारदात खुलासा करने में कोस्टबल पवन कुमार का अहम योगदान रहा है ।
आरोपियों के द्वारा निम्न वारदातें कबूल की थी 1. रायला थाना क्षेत्र से दिनाक 20जुलाई 20को एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स आरजे 36 एसटी 0991 रायला हॉस्पिटल से चुराई । 2 दिनाक 20 जुलाई गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मेवाड़ आईटीआई रूपाहेली भट्टा , गुलाबपुरा से एक मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डिलेक्स चुराई । 3. करीब दो माह पहले माण्डल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से एक मोटरसाइकिले एचएफ सिलेक्स । चुराई । करीबन 20-25 दिन पहले आरटीओ आफिस भीलवाडा से पहले वाले सर्कल से एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो चुराई । 5 करीबन 10-15 दिन पहले रामस्नेही हास्पीटल भीलवाडा के सामने से एक एक दिन छोड कर दो मोटरसाईकिले एचएफ सिलेक्स चुराई । 6. करीब 6-7 दिन पहले मेवाड हास्पीटल भीलवाड़ा के सामने से एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ सिलेक्स चुराई । 7.एक माह पहले रायता में अम्बालाल कुमावत की होटल के पीछे वाली गली से आरा मशीन के पास से एक मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डीलक्स चुराई । 8 करीब 5 6 दिन पहले सिद्धी विनायक हॉस्पिटल व अहिंसा सर्कल के बीच में एक बंगले के पास से एक मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलेक्स चुराई ।
इसके अलावा एक बुलेट मोटरसाइकिल बिना नम्बरी व सात मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलक्स भी चुराई है ।