दिलीप मेहता
म़ाडलगढ़ l म़ाडलगढ़ के मुख्य चौराहे से आगे 200 मीटर की दूरी पर बस स्टेण्ड की तरफ चोरो ने दो दुकानो के ताले तौडकर शटर को ऊंचा कर दिया । एक रेडिमेड कपडे की दूकान है तो दुसरी बीडी वाले की* । मांडलगढ़ पुलिस को व दुकानदारो को भी सुचना दे दी गई है ।
पुलिस की गाडी रात्री को गस्त पर भी थी लेकिन चोरो ने अपना काम कर दिया । कितना सामान गया दुकानदारों के आने पर पता चलेगा । पहले भी कहा गया कि नगर में लाखो रूपयो की लागत से केमरे लगा रखे जो बंद पडे है , चालू होते तो चोरो को पकडने मे सहायक होते । व्यपार मंडल भी ध्यान दे और पालिका व पुलिस से मिलकर इसका समाधान करे ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |