महुआ मंडल भाजपा कार्यकारिणी का विस्तार
सोराज सिंह चौहान
माल का खेड़ा l भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली की अनुशंसा पर एवं मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की सहमति से महुआ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवरमल रायका ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसके तहत उपाध्यक्ष पद पर लीला देवी वर्मा ,विष्णु कुमार शर्मा, उकार लाल रायका ,हरीश चौधरी, बालमुकुंद मालू, गोवर्धन वैष्णव, महामंत्री पद पर कैलाश सुखवाल, महावीर मीणा ,मुकेश कुमार जोशी, मंत्री पद पर ओम प्रकाश पारीक, सोनू कुमारी जैन , ललिता देवी, शंकर लाल योगी, मीरा देवी माली, मीरा देवी गुर्जर एवं कोषाध्यक्ष पद पर बजरंग मंत्री को मनोनीत किया गया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |