भीलवाड़ा l
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर आज प्रातः 10:15 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में एवं डॉ राजेंद्र छीपा के आतिथ्य में भाजपा पदाधिकारियों ने विधि विधान के साथ आहुति देकर हवन कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा जिले में अच्छी वर्षा की कामना, कोरोनावायरस से मुक्ति के लिये व आमजन के सुख समृद्धि शांति के लिए हवन का आयोजन कोविड-19 की पालना करते हुए किया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी भीलवाड़ा जिले में बहुत तेजी से फैल रही है इसकी रोकथाम हेतु सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और कहा कि सावन माह में भी बारिश नही के बराबर है अच्छी वर्षा की कामना एवं कोरोना से मुक्ति एवं भीलवाड़ा वासियों की सुख समृद्धि शांति हेतु हवन का आयोजन किया गया है
इस हवन कार्यक्रम में राजकुमार आंचलिया बाबूलाल टाक ज्योति आशीर्वाद ललित अग्रवाल भवानी शंकर दुदानी नंद लाल गुर्जर शोभिका जागेटिया राजेश सेन थान सिंह चन्देल कैलाश पटेल सत्तू गुर्जर छाया दुबे रितेश मल्होत्रा सहित पदाधिकारी हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए