ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Jul 2020 08:11 PM IST
जब हम किसी कार्य से बाहर जाते हैं और रास्ते में बिल्ली हमारे आगे से गुजर जाए तो हम वापस मुड़ जाते हैं। क्योंकि ऐसा मानना है कि बिल्ली के रास्ता काटने से कुछ अपशकुन हो सकता है, या कार्य में अड़चन आ सकती है। शायद आप न जानते हो कि बिल्ली के अलावा भी कई पशु-पक्षी ऐसे हैं, जो अगर हमें बाहर जाते समय दिख जाएं या रास्ता काट दे तो बहुत अशुभ माना जाता है। इनके रास्ता काटने से कार्य में असफलता, शत्रु से नुकसान आदि होने की आशंका रहती है।