बनेड़ा l जे पी शर्मा
बनेड़ा थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी नदंलाल रिणवा के नेतृत्व में पारस पीपल, बरगद, बिल्वपत्र, गुड़हल,शिशम, सहित अन्य किस्मों के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए
पौधारोपण कार्यक्रम में दिवान सुनील कुमार , शिवलाल, पाचूंलाल , मांगी लाल के साथ ही कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह,सत्यनारायण चाष्टा, जगदीश चौधरी ,राजू गुर्जर , विश्राम ,मनोज ,रामावतार, के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता ,मनीष देराश्री ,हर्ष आचार्य आदि ग्रामीण उपस्थित थे