किशन खटीक l
रायपुर 22 जुलाई, क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल की कक्षा 12 की छात्रा कृष्णा सोनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में 97.40प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह राधिका सेन ने 88.6, निकिता प्रजापत ने 88.2, सुनीता शर्मा ने 86.4, पारसी सालवी ने 84 ,अंकिता टेलर ने 83, सरोज सेन ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के समस्त विद्यालयों में संख्यात्मक व गुणात्मक दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। है। भूगोल विषय में समस्त छात्राओं ने 100 में से 90 अंक हासिल कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। इस विद्यालय के 55 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लेकर 35 प्रथम श्रेणी 19 द्वितीय व एक तृतीय श्रेणी रहा। इन सभी छात्र छात्राओं का भविष्य बनाने में जुटे थे प्रधानाचार्य सरोज शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक फारुखबेग मिर्जा, भेरूलाल बलाई, प्रतिभा तिवारी, ममता जीनगर, वरिष्ठ अध्यापक संजय पालीवाल, रमेशचंद्र वैष्णव, लक्ष्मण सिंह शेखावत, बद्री लाल लोहार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसहाय माली, कंचन सोनगरा, सुमित्रा शर्मा, आशा जीनगर, सुरेश कुमार हेड़ा आदि। विद्यालय परिसर में 80% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को तिलक लगाकर,फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर तथा जिले में प्रथम आने वाली छात्रा कृष्णा सोनी को साफा बंधवा कर सम्मान किया गया। इस दौरान कोशीथल ग्राम पंचायत के सरपंच नौरतमल सालवी,संजय सोनी,तिलकेश दाधीच, प्रदीप यति, अर्जुन सोनी, मनोहर छापरवाल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- आशाहोली में छात्रा कामिनी भट्ट ने 92.80 प्रतिशत व लक्ष्मी गाडरी ने 88.20 प्रतिशत अंक हासिल कर ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्राध्यापक डूंगर सिंह,मुंगनी राम,गंगाराम, पंचायत सहायक सत्यनारायण शर्मा का विशेष योगदान रहा। दोनों छात्राओं का विद्यालय में विशेष सम्मान किया गया।