भीलवाड़ा (जयन्तीलालकोशिथल)
कुण्ड चौक पर आयुर्वेदिक काढे का वितरण — शौभालाल जीनगर
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की नगर पालिका गंगापुर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर संपूर्ण भारत में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सामान्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इसके लिए महावीर जीव दया संस्थान गंगापुर द्वारा कुंड चौक पर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया । संस्था अध्यक्ष शोभा लाल जीनगर ने बताया कि डॉक्टर सतीश शर्मा जिलाध्यक्ष समता आयुर्वेदिक प्रकोष्ठ भीलवाड़ा के नेतृत्व में विगत 3 दिनों से आयुर्वैदिक काढा का वितरण किया जा रहा है ।आयुर्वेद काढ़े का सेवन करके लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं ।इस अवसर पर दिनेश लक्षकार, सीए सुनील जोशी, विनोद पंचोली ,मुरली सालवी ,विद्या प्रसाद जोशी, राजेश रांका राजकुमार सेन ,धर्मेश गहलोत , राजकुमार समदानी ,सुधीर सोमानी ,नवरत्न हिरण, सुभाष सोमानी ,सुरेश टेलर, पवन समदानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।