नई दिल्ली: एनसीपी के सांसद रहे मजीद मेमन ने उद्धव ठाकरे पर बोलते हुए कहा है कि “धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र” के मुखिया को किसी खास धर्म की गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए. मेमन ने यह टिप्पणी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने के संदर्भ में की है.
Uddhav Thakrey is among invitees for bhoomi pujan of Ram Temple. He may participate respecting Covid 19 restrictions in his personal capacity. The head of a secular democracy should refrain from promoting a particular religious activity..
— Majeed Memon (@advmajeedmemon) July 21, 2020
मेमन ने ट्वीट किया, “राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित लोगों में उद्धव ठाकरे भी हैं. वह कोविड-19 की वजह से लागू पाबंदियों का सम्मान करते हुए अपनी निजी हैसियत से उसमें हिस्सा ले सकते हैं. एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के मुखिया को किसी खास धर्म की गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए.”
मेमन के इस बयान पर एनसीपी के प्रवक्ता संजय तटकरे ने कहा, ‘यह उनकी निजी राय है। पार्टी का रुख स्पष्ट है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद विवाद खत्म हो गया है। इसलिए जो भी कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है, वह शिरकत कर सकता है।’