बीते सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट के साथ आवें बैठक में
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
भीलवाड़ा, 21 जुलाई/ बीते सप्ताह में हुई विभागीय योजनाओं की प्रगति की तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ पूरी तैयारी करने के पश्चात ही बैठक में आवें। यह निर्देश जिला कलक्टर ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक तीन चरणों में आयोजित हुई जिनमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय योजनाओं से आमजन को लाभ मिलने परिणाम जमीनी स्तर पर दिखने चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति से जुड़ी जानकारी से अपडेट रहने चाहिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आने से पूर्व बीते सप्ताह में हुई प्रगति को अलग से प्रदर्शित करते हुए रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए जिससे सप्ताह में हुई प्रगति की समीक्षा में आसानी रहे। उन्होने शिकायत निवारण पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी कार्यालय से प्राप्त, 181 पर दर्ज और आॅफलाइन प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर गंभीरता बरतें। प्रत्येक सप्ताह प्राप्त शिकायतों व निस्तारित की गई शिकायतों की रिपोर्ट साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में विभागीय योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहें।
जमीनी स्तर पर कठिनाइयों की पहचान करनें, जन सूचना पोर्टल पर जानकारी अपडेट रखने, जिला कलेक्ट्रेट से प्राप्त शिकायतों पर उसी दिन रिप्लाई देने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने योजनाओं की क्रियान्विति समय पर करने की बात कही। बैठक में उपवन संरक्षक डीपी जगावत, जिला परिषद सीईओ गोपालराम बिरदा, यूआईटी सचिव नित्येंद्रपाल सिंह, नगरपरिषद आयुक्त एनएल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राधेश्याम शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।