भेरूलाल टेलर ।
चांदरास :- श्रावण मास के सोहल दिन सूखे निकलने के बाद क्षेत्र के भक्तो ने बारिश की कामना को लेकर खोखरेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया ।
चांदरास के खौखरैश्वर मित्र मंडल के सदस्य ने बताया कि श्रावण मास आधा बीत जाने के उपरांत भी बारिश नही होने के कारण चिंन्तित भक्तजनों ने क्षेत्र में अच्छी बारिस की कामना को लेकर चांदरास स्थित खौखरैश्वर महादेव का पंडिंत कैलाश चन्द्र शर्मा व पंडित सांवर मल शर्मा के मुखारविंद से उच्चारित वैदिक मंत्रौचारण साथ भगवान भोलेनाथ जी का जलाभिषेक व महारुद्राभिषेक कर अच्छी बारीस की कामना की गई। उसके बाद गुलाब के फुलो, ऋतु फलो व हरी घास-दुब और पेड़-पत्तीयो से अदभुद श्रृंगार कराकर भोलेनाथ जी कि महाआरती की गई। तदपश्चात खीर, हलवे और ऋतुफल केले इत्यादि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद सांम 8 बजे बाद संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जो देर रात तक चला । मित्र मंडल ने बताया कि यह आयोजन खौखरैश्वर महादेव मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है।