बारहवीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों ने मारी बाजी
दिलखुश अली
बावड़ी 21जुलाई l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोपाँ का उच्च माध्यमिक परीक्षा 2020 कला वर्ग का परीक्षा परिणाम उन्नत रहा।100% परिणाम में 42 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से व 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
कुसुम शर्मा 92.20% प्रथम स्थान
इनमें से 18 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये। कुसुम शर्मा ने (92.20%), रोहित सुथार ने (91.40), सोजीराम धाकड़ ने (86.60), टीना धाकड़ ने (85.40%) देवकिशन खारोल ने (84.40%) अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार व रोपाँग्राम को गौरवान्वित किया है। इस उन्नत परिणाम पर सभी अभिभावकों व ग्रामजनों ने प्रधानाचार्य भँवर लाल लौहार को व विषयाध्यापक राकेश कुमार जैन,अंजनीकुमार शर्मा,मधुसूदन शर्मा,मदन लाल मीणा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।
रोहित सुथार 91.40% द्वितीय स्थान
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, लड़को के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी
भीलवाड़ा में मंगलवार शाम कोरोना बम का एक ओर धमाका ,22 ओर कोरोना पॉजिटिव निकले
Bihar News : ‘कोरोना हमारा क्या कर लेगा, हमलोग तो बाढ़ से हर साल मरते हैं