नई दिल्ली: बीजेपी के नेता और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब एक बार फिर विवादों में हैं. देब ने एक कार्यक्रम में जाटों का जिक्र करते हुए कहा कि लोग जाटों के बारे में कैसे बात करते हैं. वे कहते हैं, जाट कम बुद्धिमान होते हैं, लेकिन शारीरिक रूप से काफी स्वस्थ होते हैं. देब के मुताबिक हरियाणा के जाट बुद्धिमानी में बंगालियों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, बंगाली पूरी दुनिया में अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं.
मुख्यमंत्री बिप्लब का 50 सेकंड का एक वी़डियो कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा भाजपा की मानसिकता.
सुरजेवाला ने लिखा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बिप्लब कुमार देब ने पंजाब के सिख भाइयों और हरियाणा के जाट समुदाय को लेकर जो टिप्पणी की है वह उनकी निम्न स्तरीय मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी का जिक्र करते हुए पूछा. खट्टरजी और दुष्यंत चौटाला चुप्प (चुप) क्यों हैं?” सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी और नड्डा जी (बीजेपी अध्यक्ष) कहां हैं. इन पर कार्रवाई करें.