सावन के तीसरे सोमवार को हुई बारिश
फ़िरोज़ खान
सीसवाली, 20 जुलाई । रायथल क्षेत्र के गांवो में हुई बारिश सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ ने बरसाई किसानों पर कृपा खिले किसानों चेहरे खेतों मे छाई हरियाली दिखने लगा प्रकृति का सौन्दर्य नजारा ।
उप तहसील सीसवालीे क्षेत्र मे इस बार सावन के महीने मे कम बारिश होने से किसानों की चिंता कुछ बड़ सी गई है । समय पर खरीफ सोयाबीन की बुआई हो गई तो अब पानी की कमी अखर रही है ।कई गांवो मे बारिश हो रही है । तो कई गांव सुखे की मार झेल रहे है। बारिश हो रही पर पर्याप्त मात्रा में नही हो रही । जब तक अच्छी बारिश नही होगी तब तक फसल की ग्रोथ भी नही होगी । दिन मे तेज धूप व गर्मी रात को औस नजर आ रही है। प्रकृति का भी अजीब खेल है ।
जल समिति अध्यक्ष नरेश सुमन रायथल ने बताया कि बारिश अच्छी हो गई और फसल को इससे फायदा मिलेगा पर उतना नहीं जितना कि जब तक अच्छी बारिश नही हो लगातार दो तीन दिन तक रिमझिम रिमझिम फुहार हल्की बरसात हो जब जमीन की पूर्ति होगी ओर किसानों को फायदा होगा ।
वही मूॅण्डली भैरूजी गांव में महिलाएं सावन के ( सुख्या) सोमवार को ढोलक की धुन पर भगवान भोलेनाथ के महिलाओं व बच्चो ने भजन कीर्तन किये ।