जयपुर : राजस्थान में सियासी घमासान के बीच आज हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ सुनवाई शुरू होगई है. इसमें आज फैसला होने की उम्मीद है. वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ताओं की आपसी सहमति के आधार पर 19 विधायकों को दिए गए नोटिस पर सुनवाई 21 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. कोर्ट के इस आदेश के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पायलट गुट के विधायकों को नोटिस का जवाब देने के लिए 21 जुलाई शाम 5.30 बजे तक का वक्त दिया गया है.
कोर्ट की डिवीजनल बैंच द्वारा इस मामले की सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है.
इससे पहले शुक्रवार को हुई सुनवाई में पायलट गुट के कांग्रेस विधायकों की ओर से हरीश साल्वे ने कहा था- विधानसभा के बाहर किसी भी गतिविधि को दलबदल विरोधी अधिनियम का उल्लंघन नहीं माना जा सकता. इस मामले में सचिन पायलट के वकील मुकुल रोहतगी हैं और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं.