बी एम राठौर
सांगोद, 21 जुलाई l सांगोद विधायक भरतसिंह ने मण्डाप जीएसएस को 5MVAजम्बो ट्रासफ़ार्मर की दी सोगात
आज सांगोद विधायक भरतसिंह कुन्दनपुर ने मण्डाप 33/11 K V जीएसएस पर उपभोक्ताऔ को वोल्टेज कम आने व लोड़ के कारण बार बार ट्रिपिगं की समस्या आती थी ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी हैमन्त नागर मण्डाप ने बताया कि विधायक भरतसिंह कुन्दनपुर के प्रयास से 33/11 KV जीएसएस मण्डाप के लिए एक 5MVA जम्बौ ट्रासफार्मर स्वीकृत करवाया गया जिसे आज उस जम्बौ ट्रासफार्मर को मण्डाप जीएसएस पर स्थापित किया गया जिससे मण्डाप जीएसएस जुड़े पांच फिडर मण्डाप आमली मकडा़वद थेहरोली रामपुर झोपडिया फिडर को बिजली समस्या से निजात मिलेगी मण्डाप जीएसएस से जुड़े सभी उपभौक्ताऔ ने विधायक भरतसिंह कुन्दनपुर का आभार व्यक्त किया सांगोद अधिशासी अभियन्ता पी०रंजन सहायक अभियन्ता पवन मालव कनिष्ट अभियन्ता नौशाद खान हैमन्त नागर मण्डाप महावीर प्रजापत कुन्जबिहारी मीणा मुरली मीणा महैन्द प्रजापत अणदीलाल नायक आदि ग्रामीण मोजुद रहै