आईएएस टीना डाबी हुई रिलीव , जाएगी श्रीगंगानगर ।
भीलवाड़ा । टीना डाबी हुई रिलीव,उपखण्ड कार्यालय ने दी भावभीनी विदाई,करेगी श्रीगंगानगर सीईओ जिला परिषद पद पर जॉइन।
भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी टीना डाबी आज भीलवाड़ा से रिलीव हो गई है। नगर परिषद चुनाव की मतदाता सूची के पुनः निरक्षण के कार्यक्रम की वजह से ट्रांसफर स्थगित किया गया था। यहाँ से श्रीगंगानगर जिला परिषद में सीईओ पद पर नियुक्ति की गई है।
डेढ़ वर्ष पूर्व उपखण्ड अधिकारी का पद ग्रहण किया था। आपके कार्यकाल में निर्वाचन अधिकारी रहते हुए विधान सभा,लोकसभा और पंचायत राज के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सुचारू रुप से करवाये गए। कोरोना (covid 19) महामारी के तहत 20 मार्च 2020 से ही भीलवाड़ा में लगे लोक डाउन और कर्फ्यू के दौरान पूरे जिले की प्रशासनिक व्यवस्था देखते हुए 24 घंटे आम जनता के कार्य किये गए जिसके तहत गरीबो तक खाद्य सामग्री,भोजन के पैकेट,मेडिकल इमरजेंसी के दौरान पीड़ितों को राहत प्रदान करने का कार्य, लोक डाउन के तहत अन्य जगह से आये प्रवासीयो को पुनः अपने घर तक पहुचाने में सरकार के माध्यम से ट्रेनों,बसों और उनके घर तक पहुचने तक भोजन,मास्क और सेनेटराइस की व्यवस्था की। साथ ही शिक्षा के लिए पढ़ने गए बच्चों और व्यापार के लिए बाहर फंसे हुए लोगो को पास जारी कर आने जाने में भी सहयोग किया।
कोरोना महामारी में बीमारी की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा को रोल मॉडल बनाने में पूर्व जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट,जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर और सीएमएचओ मुस्ताक खान के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।